Rahul Gandhi के Congress President बनने पर सुनिए Sonia Gandhi की Last Speech | वनइंडिया हिन्दी

2017-12-16 41

At the ceremony for Rahul Gandhi's elevation to Congress president, Sonia Gandhi had to stop her speech several times, after excited party workers at the venue began bursting firecrackers.In her address, Sonia congratulated Rahul on his new position, even as she recalled her own elevation to party chief. Sonia also stressed that Rahul's childhood and political career had "made him a stronger person."

कांग्रेस की 19 साल तक कमान संभालने के बाद सोनिया गांधी ने शनिवार को कांग्रेस की बागडोर बेटे राहुल गांधी को सौंप दी। बतौर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया का आखिरी भाषण राजनीति में उनके जीवन में आए उतार-चढ़ावों के किस्सों से भरा था। सास और पति के बलिदान और अपने संघर्ष के भावुक जिक्र से जहां वह राहुल को साहस का संदेश देती दिखीं, वहीं कांग्रेसियों को चेताया कि पार्टी के सामने जितनी बड़ी चुनौती आज है, उतनी बड़ी कभी नहीं थी। सोनिया ने बेटे राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर पूरा विश्वास जताते हुए कहा कि राजनीतिक हमलों ने उन्हें और मजबूत व दृढ़ बनाया